×
ADDMISSION OPEN -2023-24
Home
Pages
About us
Message
General Information
Admission, Exam & Promotion
Fees and Withdrawal
Gallery
Calendar
Documents
Notifications
Contact
Login
04:49 24 Apr
ALUMNI MEET-2023
<div>गोकुल स्कूल एलुमनी 2023 संपन्न</div><div>........................................... गोकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल , मुरलीपुरा स्कीम, जयपुर में आज एलुमिनी 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें गोकुल स्कूल से उत्तीर्ण एवम वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी एलुमिनी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वे गोकुल स्कूल के अध्यापकों निर्देशन , मां पापा के आशीर्वाद व खुद की मेहनत से आज डॉक्टर इंजीनियर, रेल्वे, सेना, आर्किटेक्ट आदि में सेवा, स्वयं का व्यवसाय , स्टार्टअप कर रहे हैं अथवा आईआईटी जैसी उच्च शिक्षण संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सभी एलुमिनी ने कहा कि गोकुल स्कूल में दिए गए अच्छे संस्कारों के कारण आज हम सफल होकर अपना, अपने गुरुजनों का, गोकुल स्कूल का, अपने मम्मी पापा का एवं समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य एवं संस्था के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि गोकुल स्कूल क्षेत्र का प्रथम आईएसओ प्रमाणित स्कूल है। आयकर विभाग , समाज कल्याण विभाग ,शिक्षा विभाग / राज्य सरकार सहकारिता विभाग आदि सभी से पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त है । वाजिब स्कूल फ़ीस में , बिना किसी भेदभाव के शिक्षा प्रदान की जा रही है। स्थानीय विद्यालय शिक्षा विभाग एवं राज्य सरकारों के समय-समय पर जारी समस्त निर्देशों की पालना करते हुए संचालित किया जाता है। सभी विद्यार्थियों अभिभावकों व शिक्षकों का सम्मान किया जाता है।इस स्कूल में बच्चों को आर्ट्स कॉमर्स एवं साइंस संकाय में उत्कृष्ट शिक्षण के साथ-साथ उनको वास्तविक जीवन जीने एवं अपने अभिभावकों का सम्मान करने के संस्कार भी प्रदान किए जाते हैं। स्कूल विद्यार्थियों और अभिभावकों की हर विपरीत परिस्थिति में सहयोग प्रदान करता है। विद्यार्थी आगे और अधिक उन्नति करें , इसकी हार्दिक शुभकामनाए देते हुए एल्युमिनी , अभिभावक एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। </div><div> Principal</div><div>गोकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुरलीपुरा स्कीम जयपुर</div>